राजकोट
बाएं हाथ की कलाई के स्पिनर वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले भारत के 22वें गेंदबाज बन गए हैं। चाइनामैन गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में दूसरे वनडे के दौरान एलेक्स कैरी का विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की। इसके बाद उन्होंने इसी ओवर में स्टीव स्मिथ का महत्वपूर्ण विकेट भी हासिल किया।
बाएं हाथ की कलाई के स्पिनर वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले भारत के 22वें गेंदबाज बन गए हैं। चाइनामैन गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में दूसरे वनडे के दौरान एलेक्स कैरी का विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की। इसके बाद उन्होंने इसी ओवर में स्टीव स्मिथ का महत्वपूर्ण विकेट भी हासिल किया।
कुलदीप वनडे में 100 विकेट लेने वाले दुनिया के 151वें गेंदबाज बन गए हैं। यह उनका 58वां मैच है और इस तरह से सबसे कम मैचों में 100 विकेट लेने वाले स्पिनरों में संयुक्त तीसरे स्थान पर काबिज हो गए। अफगानिस्तान के राशिद खान ने 44 और पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक ने 53 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी। दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर ने भी कुलदीप की तरह 58 मैचों में विकेटों का शतक पूरा किया था।
तीन मैचों की सीरीज में भारत के हाथ से पहला मैच निकल चुका है। सीरीज में जीत-हार की दौड़ में बने रहने के लिए भारत को यह मैच जीतना होगा। राजकोट में खेले जा रहे दूसरे वनडे में भारत ने 6 विकेट खोकर ऑस्ट्रेलिया को 341 रनों का टारगेट दिया।
Source: Sports