मथुरा के थाना यमुनापार क्षेत्र में बीती रात अज्ञात हमलावरों ने ड्यूटी से लौट रहे के अवर अभियंता की गोली मार कर कर दी। पुलिस मामले में किसी नजदीकी पर वारदात को अंजाम देने का शक जताते हुए मामले की जांच कर रही है वहीं ऊर्जामंत्री के गृह जनपद में विद्युत विभाग के ही कर्मचारी के साथ हुई इस वारदात से विभागीय लोगों में आक्रोश फैल गया। शुक्रवार को घटना के विरोध में विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर आईजी आगरा से हत्यारों के शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।
जानकारी के मुताबिक, मूलरूप से आगरा के सेवला जाट निवासी प्रदीप कुमार विद्युत विभाग में जेई के पद पर तैनात थे। वर्तमान में प्रदीप की तैनाती पानीगांव बिजली घर पर थी। गुरुवार की रात करीब साढ़े नौ बजे अज्ञात हमलावरों ने यमुनापार थाना क्षेत्र में गांव डहरुआ के निकट चन्द्रावली कोल्डस्टोर के समीप उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। बताया गया है कि 5 माह पूर्व ही प्रदीप कुमार ट्रांसफर होकर पानीगांव बिजलीघर पर आए थे।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया जहां पुलिस को जेई की बाइक , लैपटॉप, पर्स मौके पर ही पड़ा मिला। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिवारवालों को सौंप दिया। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए शुक्रवार की सुबह आईजी आगरा ए सतीश गणेश और कमिश्नर अनिल कुमार मथुरा पहुंचे उनके साथ विद्युत विभाग के एमडी भी मौजूद थे। साथी जेई को हत्या की घटना से गुस्साए विभागीय कर्मचारी और अधिकारियों ने पैदल मार्च निकालने के साथ ही आईजी का घेराव किया और हत्यारोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की। घटना के संबंध में डीआईजी/एसएसपी मथुरा शलभ माथुर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि मामले के खुलासे के लिए टीमें गठित कर दी गई है। हर एंगल से जांच की जा रही है।
हत्या में किसी परिचित का हाथ होने की आशंका
घटनास्थल पर पुलिस द्वारा की गई पड़ताल के दौरान पाया गया कि जेई प्रदीप कुमार का लैपटॉप, पर्स वहीं पड़े हुए थे जबकि उनकी बाइक स्टैंड पर खड़ी थी और ऑन थी। गोली जेई के पेट मे लगी थी जिससे उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी यमुनापार राजित वर्मा ने बताया कि इस स्थिति से यह तो स्पष्ट है कि हत्या लूट के इरादे से नहीं की गई। वहीं सूत्रों का कहना है कि पानीगांव बिजलीघर पर आने के बाद गांव में चोरी से से बिजली का उपयोग कर रहे लोगों में हड़कंप मचा दिया था। कई बार छापामार कार्रवाई कर जेई ने बिजली चोरों की नींद हराम कर दी थी। पुलिस इस मामले में किसी नजदीकी पर हत्या में शामिल होने की आशंका जता रही है।
Source: International