यश प्रभाकर,
सहारनपुर जिले के थाना बडगांव के अंतर्गत ग्राम जडोदा पाण्डा गांव मे की लापरवाही से एक गडरिये की चार बकरियो की करंट लगने से मौत हो गई। बताया गया है कि गांववाले पिछले 20 दिनों से विद्युत विभाग को बिजली के खंभे मे करंट आने की शिकायत कर चुके थे लेकिन विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण हादसा हो गया। घटना में बकरियों का मालिक गडरिया भी बाल-बाल बचा ।
सहारनपुर जिले के थाना बडगांव के अंतर्गत ग्राम जडोदा पाण्डा गांव मे की लापरवाही से एक गडरिये की चार बकरियो की करंट लगने से मौत हो गई। बताया गया है कि गांववाले पिछले 20 दिनों से विद्युत विभाग को बिजली के खंभे मे करंट आने की शिकायत कर चुके थे लेकिन विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण हादसा हो गया। घटना में बकरियों का मालिक गडरिया भी बाल-बाल बचा ।
जानकारी के अनुसार गांव निवासी गडरिये संजू को इस लापरवाही का शिकार होना पड़ गया। उसकी चार बकरियां इस करंट वाले खंभे की चपेट मे आकर मर गईं जबकि वह खुद भी करंट की चपेट मे आने से बाल-बाल बचा। नानौता के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रियंका ने चारों बकरियों की मौत की पुष्टि बिजली के करंट लगने से की है।
गडरिये संजू का कहना था कि उसकी चारों बकरियां गर्भवती थीं जिस कारण उसे लगभग डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
Source: International