दीपिका पादुकोण का प्रॉडक्शन क्रिटिक्स से काफी अच्छे रिव्यूज पा रहा है। फिल्म को ने डायरेक्ट किया है और फिल्म फैंस ने भी पसंद की। हालांकि इतनी तारीफ के बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म 10 जनवरी को रिलीज हुई थी और इसने सिर्फ 26 करोड़ रुपए कमाए हैं।
नंबर गेम में नहीं पड़तीं दीपिका
हाल ही में मेघना गुलजार ने एक बातचीत में बताया कि फिल्म वैसी ही चली है जैसी उम्मीद थी। टीम पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का कितना प्रभाव पड़ा इस पर उन्होंने बताया कि दीपिका की फिल्में 300 करोड़ तक गई हैं और अगर वह नंबर गेम में पड़तीं तो ऐसी फिल्म न करतीं।
पीकू के बराबर है छपाक का कलेक्शन
मेघना ने यह भी बताया कि जहां तक छपाक के कलेक्शन की बात है तो यह पीकू के बराबर है। उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म की सफलता हमेशा 100 करोड़ क्लब से नहीं नापी जा सकती क्योंकि अक्सर बजट ज्यादा हो जाता है।
बता दें कि छपाक का क्लैश बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की तान्हा जी से हुआ था।
Source: Entertainment