ऑकलैंडफ्रांस के उभरते हुए खिलाड़ी ने शनिवार को यहां ऑकलैंड क्लासिक टेनिस टूर्नमेंट में तीन सेट तक चले रोमांचक फाइनल में हमवतन बेनो पेयरे को हराकर पहला एटीपी खिताब अपने नाम किया। फाइनल फ्रांसिसी खिलाड़ियों के बीच था।
गैर वरीयता प्राप्त हम्बर्ट ने फाइनल में पांचवें वरीय और विश्व रैंकिंग में 24वें स्थान पर काबिज पेयरे को 7-6, 3-6, 7-6 से शिकस्त दी। खिताबी मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। हम्बर्ट ने पहला सेट 7-6 से जीता, लेकिन वह दूसरा सेट 3-6 से हार गए। इसके बाद तीसरे और निर्णायक सेट में दोनों खिलाड़ियों ने 1-1 अंक के लिए मशक्कत की लेकिन अंत में हम्बर्ट ने 7-6 से इसे जीत ट्रोफी अपने नाम कर ली।
पढ़ें,
21 साल के हम्बर्ट एक साल पहले शीर्ष 100 रैंकिंग के बाहर थे लेकिन टूर्नमेंट से पहले उन्होंने 57वीं रैंकिंग से शुरुआत की और अब ट्रोफी जीतने से वह शीर्ष 50 के अंदर आ जाएंगे।
Source: Sports