छात्रावास में सात वर्षीय आदिवासी छात्र की हत्या के आरोप में चौकीदार गिरफ्तार

भोपाल, 17 जनवरी (भाषा) प्रांतीय राजधानी के एक सरकारी आदिवासी बालक आश्रम शाला के सात वर्षीय छात्र सूरज खरते की हत्या के आरोप में पुलिस ने छात्रावास के चौकीदार को गिरफ्तार किया है। भोपाल के पटेल नगर इलाके में स्थित इस छात्रावास के शौचालय में बुधवार रात सूरज का शव मिला था। पिपलानी थाने के प्रभारी निरीक्षक राकेश श्रीवास्तव ने शनिवार को बताया कि सूरज की हत्या के आरोप में छात्रावास के चौकीदार जगदीश कलावत (38) को शुक्रवार रात भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत गिरफ्तार किया गया। उन्होंने आरोपी के हवाले से बताया कि सूरज बुधवार रात शौचालय के बाहर खड़े होकर पेशाब कर रहा था। मना करने पर जब उसने चौकीदार की बात नहीं सुनी तो उसने गुस्से में आकर लोहे की सरिया से छात्र के सिर पर मारा। चोट लगने से सूरज बेहोश होकर वहीं गिर गया। चौकीदार ने बताया कि उसने राज खुलने के डर से बाद में बच्चे का गला घोंटकर हत्या कर दी। श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार रात छात्रावास में ही रहने वाले सूरज के बड़े भाई नौ वर्षीय दीपक ने अपने भाई को तलघर के बाथरुम में पड़े देखा। सूचना मिलने पर छात्रावास अधीक्षक रेचल राम उसे पहले पास के निजी अस्पताल ले गई। बाद में सूरज को सरकारी जेपी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में शुक्रवार को प्रदेश सरकार द्वारा घटना की मजिस्ट्रीयल जांच तथा पीड़ित परिवार को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई। जिला दंडाधिकारी तरुण पिथोड़े द्वारा गुरुवार को मामले में गंभीर लापरवाही व उदासीनता बरतने पर छात्रावास अधीक्षक रेचल राम और पर्यवेक्षण अधिकारी शकील कुरैशी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार सूरज के पिता राजेश खरपे रेहटी जिला सीहोर में रहकर मजदूरी करते हैं। सूरज ने जुलाई 2019 में यहां आदिवासी छात्रावास में प्रवेश लिया था तथा उसका बड़ा भाई दीपक खरपे :09: भी इसी शाला में दूसरी कक्षा में पढ़ता है।

Source: Madhyapradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *