करियर में 6 टेस्ट मैच खेल चुके करुण की पत्नी शनाया मीडिया प्रफेशनल हैं। करुण ने पिछले साल जून में शनाया के साथ सगाई की थी। गुरुवार को हुई शादी में करुण और शनाया के करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए। करुण घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलते हैं।
पढ़ें,
28 साल के करुण नायर कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलते हैं। करुण और शनाया काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। पिछले साल ही करुण ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था।
राजस्थान के जोधपुर में जन्मे करुण फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 5446 रन बना चुके हैं। टीम इंडिया के लिए उन्होंने 6 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें एक तिहरा शतक समेत कुल 374 रन बनाए। उन्होंने दो वनडे इंटरनैशनल मैच भी खेले हैं।
करुण ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नै में नाबाद 303 रन की पारी खेली थी। उनका यह पहला ही टेस्ट शतक था जो ट्रिपल सेंचुरी रही। वह भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने थे। मार्च 2017 में उन्होंने धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला।
Source: Sports