'मैदान': अजय देवगन के ऑपोजिट नजर आएंगी यह नैशनल अवॉर्ड विनर ऐक्ट्रेस

इस समय अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘तान्हाजीः द अनसंग वॉरियर’ की सक्सेस को इंजॉय कर रहे हैं। वहीं उनकी अपकमिंग स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ” को लेकर नया अपडेट सामने आया है। इस फिल्म में अब अजय देवगन के ऑपोज़िट साउथ फिल्म इंडस्ट्री की नैशनल अवॉर्ड विनर ऐक्ट्रेस नजर आएंगी।

बता दें कि साउथ की ऐक्ट्रेस कीर्ति सुरेश को फिल्म में मां के रोल के लिए चुना गया था लेकिन वह इस भूमिका के लिए काफी छोटी लग रही हैं। ऐसा इसलिए है कि वह कीर्ति सुरेश का वजन काफी कम हो गया और वह काफी पतली और जवान नजर आ रही हैं।

फिल्म में अजय देवगन फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में 1952-1962 का 10 सालों का भारतीय फुटबाल का दौर दिखाया जाएगा जिसे भारतीय फुटबाल का सुनहरा दौर कहा जाता है। रहीम के नेतृत्व में भारतीय फुटबाल टीम 1956 के ओलिंपिक्स में सेमीफाइनल तक पहुंची थी।

अमित रविंद्रनाथ शर्मा इस फिल्म का डायरेक्शन कर रहे हैं। फिल्म में रुद्रनील घोष और गजराज राव भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। फिल्म ‘मैदान’ को बोनी कपूर, आकाश चावला और अरुणावा जॉय सेनगुप्ता प्रड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म इस साल 27 नवंबर को रिलीज होगी।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *