सचिन ने मड्डाराम कवासी को तोहफे में क्रिकेट किट दी और उसे खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। मड्डाराम का वह विडियो सचिन ने भी ट्वीट किया था। विडियो में वह एक हाथ में बल्ला पकड़े पिच पर दूसरे हाथ की मदद से रेंगते हुए दिखाई दे रहे थे।
पढ़ें,
12 साल के मड्डाराम, जो व्हीलचेयर फाइनल मैच खेलने के लिए रायपुर में हैं, उन्हें सचिन के मैनेजर से सरप्राइज गिफ्ट मिला। जब क्रिकेट किट उन्हें सौंपी गई, तो मड्डाराम काफी खुश हुए और उनकी आंखों में एक अलग ही चमक दिखाई दी।
मड्डाराम ने सचिन के गिफ्ट को सीने से लगा लिया और कहा, ‘यह मेरी जिंदगी का सबसे खास दिन है क्योंकि मुझे क्रिकेट के दिग्गज से गिफ्ट मिला है- एक ऐसा खेल जो मेरे दिल के करीब है। इससे मेरे शरीर में खून भी तेज दौड़ रहा है जो मुझे वह बनने के लिए ताकत दे रहा है, जो मैं बनना चाहता हूं। मेरी दिव्यांगता मुझे सपने देखने से नहीं रोकती, मैं पिछले एक साल से क्रिकेट खेल रहा हूं।’
सचिन ने इसी के साथ एक पत्र भी मड्डाराम के नाम लिखा जिस पर उनका ऑटोग्राफ भी है। सचिन ने लिखा, ‘आप जिस तरह से खेल का आनंद ले रहे हैं, उसे देखकर अच्छा लगा। यह आप और आपके दोस्तों के लिए मेरी तरफ से प्यार भरी भेंट। खेलते रहिए।’
सचिन ने इसी साल की शुरुआत में यह विडियो ट्विटर पर पोस्ट किया था। उन्होंने इसे प्रेरणा देने वाला विडियो बताया था।
Source: Sports