पीएम मोदी और लता मंगेशकर सहित अन्य सिलेब्स ने शबाना के लिए की दुआ

फिल्म ऐक्ट्रेस शनिवार को कार ऐक्सिडेंट में घायल हो गईं। पुणे से मुंबई जाते समय कार ऐक्सिडेंट हो गया। शबाना आजमी को घटना के बाद उन्हें तुरंत पनवेल के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद देर शाम उनको कोकिलाबेन धीरूबाई अंबानी अस्पताल में शिफ्ट किया गया। शबाना आजमी के एक्सिडेंट की सूचना मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत रत्न से सम्मानित गायिका लता मंगेशकर से लेकर कई अन्य फिल्मी सिलेब्स ने उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की।

रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनिल पारास्कर ने बताया कि दुर्घटना मुंबई से कभी 60 किलोमीटर दूर खालापुर के पास दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुई। उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई। एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि कार का ड्राइवर एक दूसरी गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था जब ट्रक से जा टकराया। कार में बैठे एक अन्य शख्स को चोट लगी है। इस कार में उनके पति जावेद अख्तर भी थे। हालांकि, उन्‍हें कोई चोट नहीं आई है।

एक नजर डालते हैं ट्वीट्स परः

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘शबाना आजमी जी के दुर्घटना में घायल होने वाली खबर दुखद है। मैं उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।’

लता मंगेशकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘शबाना जी की कार दुर्घटना में चोट लगने की बात सुनकर बहुत बुरा लगा। उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करती हूं।’

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘शबाना आजमी जी की दुर्घटना के बारे में पता चला। मैं भगवान से उनके जल्दी स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करता हूं।’

वेस्ट बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘शबाना आजमी की दुर्घटना के बारे में खबर सुनी। उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं।’

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *