रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनिल पारास्कर ने बताया कि दुर्घटना मुंबई से कभी 60 किलोमीटर दूर खालापुर के पास दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुई। उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई। एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि कार का ड्राइवर एक दूसरी गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था जब ट्रक से जा टकराया। कार में बैठे एक अन्य शख्स को चोट लगी है। इस कार में उनके पति जावेद अख्तर भी थे। हालांकि, उन्हें कोई चोट नहीं आई है।
एक नजर डालते हैं ट्वीट्स परः
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘शबाना आजमी जी के दुर्घटना में घायल होने वाली खबर दुखद है। मैं उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।’
लता मंगेशकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘शबाना जी की कार दुर्घटना में चोट लगने की बात सुनकर बहुत बुरा लगा। उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करती हूं।’
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘शबाना आजमी जी की दुर्घटना के बारे में पता चला। मैं भगवान से उनके जल्दी स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करता हूं।’
वेस्ट बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘शबाना आजमी की दुर्घटना के बारे में खबर सुनी। उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं।’
Source: Entertainment