यूपी के अंबेडकरनगर की जलालपुर विधानसभा से पांच बार विधायक चुने गए शेरबहादुर सिंह ने लखनऊ के लोहिया अस्पताल में रविवार को अंतिम सांस ली। जिले के राजनीतिक पुरोधा माने जाने वाले 87 वर्ष के शेरबहादुर सिंह लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
जमीन से जुड़े नेता माने जाने वाले शेर बहादुर सिंह कभी भी किसी दल के मोहताज नहीं रहे। चुनाव जीतने के लिए शेरबहादुर सिंह ने दल तो कई बार बदला लेकिन कभी क्षेत्र नहीं बदला। उनके की खबर से इलाके में शोक की लहर फैल गई।
राजनीतिक सफर के दौरान कभी कांग्रेस तो कभी बीजेपी, बीएसपी, एसपी और निर्दल भी चुनाव जीतने वाले शेर बहादुर की इलाके में एक अलग छवि मानी जाती है। बेटे डॉक्टर राजेश सिंह के मुताबिक सन् 1980 में कांग्रेस के टिकट पर, 1985 में निर्दल, 1996 में बीजेपी के टिकट पर, 2007 में बीएसपी के टिकट पर और 2012 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर शेरबहादुर सिंह विधायक चुने गए।
शेरबहादुर के दो बेटे हैं। दोनों पेशे से शिक्षक हैं। डॉक्टर राजेश सिंह और बृजेश सिंह में से बड़े बेटे डॉक्टर राजेश को उन्होंने अपनी सियासी बागडोर सौंपी है। राजनीति में सक्रिय डॉक्टर राजेश सिंह बीजेपी के टिकट पर दो बार जलालपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके हैं।
Source: International