रोहित ने पूरे किए ODI में 9000 रन, सचिन से भी तेज

बेंगलुरुभारतीय सलामी बल्लेबाज ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 9000 रन पूरे कर लिए हैं। रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। वह सबसे कम पारियों में 9000 रन वनडे इंटरनैशनल बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में दूसरे पायदान पर हैं। रोहित राजकोट में भी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे और उन्होंने 42 रन बनाए थे। 9000 वनडे रन से वह सिर्फ चार रन ही पीछे रह गए थे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो रोहित 9000 ODI रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज बल्लेबाज हैं।

रोहित ने सौरभ गांगुली, सचिन तेंडुलकर और ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया। रोहित ने अपनी 217वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया। गांगुली ने 228, सचिन ने 235 और लारा ने 239 पारियों में 9000 ODI रन पूरे किए थे।

देखें स्कोरकार्ड-

सबसे कम पारियों में 9000 ODI रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों में भारतीय कप्तान पहले पायदान पर हैं। कोहली ने 194 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था वहीं एबी डि विलियर्स (205 पारियां) दूसरे नंबर पर हैं।

सबसे तेजी से 9000 ODI रन बनाने वाले बल्लेबाज

बल्लेबाज पारियां
विराट कोहली (भारत) 194
एबी डि विलियर्स (साउथ अफ्रीका) 205
रोहित शर्मा (भारत) 217*
सौरभ गांगुली (भारत) 228
सचिन तेंडुलकर (भारत) 235
ब्रायन लारा (वेस्ट इंडीज) 239

बेंगलुरु में टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। स्टीव स्मिथ की नौवीं अंतरराष्ट्रीय सेंचुरी (131) की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी में 9 विकेट पर 286 रन बनाए। मार्नस लाबुशाने ने 54 रनों की पारी खेली। इन दोनों के बीच 127 रनों की साझेदारी हुई। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए।

भारत की ओर से मोहम्मद शमी सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। उन्होंने कुल 4 विकेट लिए और रविंद्र जडेजा ने दो बल्लेबाजों को पविलियन भेजा। वहीं नवदीप सैनी और कुलदीप यादव को एक एक विकेट मिला।

पहले वनडे में 10 विकेट से हार के बाद भारत ने राजकोट में शानदार खेल दिखाकर ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 340 रनों का स्कोर बनाया था।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *