यूपी के चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के तियरा गांव में एक ट्रक ने एक मजदूर को रविवार की सुबह रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही हो गई। खबर पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बांस-बल्ली लगाकर सड़क को जाम कर दिया। सुबह के समय आवागमन बाधित होने की सूचना पर पहुंची चार थानों की पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। हालांकि घटना के बाद अनियंत्रित ट्रक गड्ढे में पलट गया।
चंदौली के शहाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले तियरा गांव निवासी भोनूराम (48 वर्ष) मजदूरी करने वास्ते सुबह के समय पैदल ही अपने घर से निकला था । कुछ दूर चलने के बाद जब वह सड़क पर आया तो पीछे से खाद लदी एक ट्रक जो कि चकिया की ओर से आ रही थी धक्का मार दी। धक्का इतना जोरदार था कि मौके पर ही दलित मजदूर की मौत हो गई।
घटना के बाद अनियंत्रित ट्रक पास के गड्ढे में जाकर पलट गया। ग्रामीणों के भय से ट्रक ड्राइवर और खलासी मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गए। नाराज ग्रामीणों ने बांस बल्ली लगाकर चक्का जाम कर दिया, जिससे व्यस्त मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सूचना पाकर चकिया बबुरी शहाबगंज तथा इलिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों ने नारेबाजी शुरू कर दी।
प्रशासन के खिलाफ हो रही नारेबाजी और हालात बिगड़ते देख मौके पर पहुंचे एसडीएम चकिया सीपू गिरी ने भी आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया। एसडीएम के द्वारा मृतक के परिजन को मुआवजा दिलाए जाने के आश्वासन के बाद 2 घंटे से लगा जाम समाप्त हो सका।
Source: International