बेंगलुरु
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल स्लेटर ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को तीसरे वनडे में मौका नहीं देने पर भारतीय टीम की आलोचना की है। स्टेलर ने रविवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबले में पंत को टीम में शामिल नहीं किए जाने के फैसले पर हैरानी जताई है।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल स्लेटर ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को तीसरे वनडे में मौका नहीं देने पर भारतीय टीम की आलोचना की है। स्टेलर ने रविवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबले में पंत को टीम में शामिल नहीं किए जाने के फैसले पर हैरानी जताई है।
पंत को कनकशन के कारण दूसरे वनडे इंटरनैशनल में मौका नहीं दिया गया। हालांकि वह रविवार के मुकाबले के लिए फिट थे। हालांकि भारतीय टीम प्रबंधन ने उनके स्थान पर से विकेटकीपिंग करवाने का फैसला किया और मनीष पांडे को विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में मौका दिया।
स्लेटर ने कॉमेंट्री के दौरान पंत को मौका नहीं दिए जाने पर कहा, ‘गलत’ करार दिया। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि पंत के साथ ठीक नहीं हुआ। चूंकि वह कनकशन के चलते बाहर हुए थे और अगर ऐसा नहीं होता तो वह शायद तीनों मुकाबलों में खेलते।’
उन्होंने आगे कहा, ‘अब चूंकि गेंद उनके हेलमेट पर लगी और उनके स्थान पर आए किसी खिलाड़ी ने अच्छी विकेटकीपिंग की, तो क्या उन्हें बाहर बैठना पड़ेगा? हेलमेट पर गेंद लगना वैसे भी अच्छा नहीं होता।’
Source: Sports