कोई सेंस नहीं है कंपैरिजन का
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब सारा अली खान से अनन्या पांडेय और जाह्नवी कपूर के बारे में बात की गई तो सारा ने कहा कि किसी भी तरह की तुलना ठीक नही है। उन्होंने कहा कि ऐसे कंपैरिजन का कोई सेंस नहीं बनता है।
‘उनके’ बेस्ट के लिए करती हूं विश
ऐक्ट्रेस सारा अली खान ने कहा कि वह अनन्या या फिर जाह्नवी के साथ किसी भी तरह का कंपैरिजन फील ही नहीं करती। वह महज अपने काम पर फोकस करती हैं। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास केवल अपना बेस्ट देने का होता है। सारा ने कहा कि वह अनन्या और जाह्नवी के लिए हमेशा विश करती हैं कि वह अपने काम में बेस्ट परफॉर्म करें। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह भी उनके लिए बेस्ट विश करती होंगी।
दोस्त हैं हम तीनों
सारा अली खान ने कहा कि हम तीनों अच्छे दोस्त हैं। उम्मीद करते हैं कि सभी अपने-अपने मकाम पर सफलता पाएं। बस समझ यह नहीं आता कि लोग क्यों गाहे-बगाहे हमारी तुलना करते रहते हैं। सारा ने कहा कि हम तीनों अलग-अलग हैं। तीनों का काम अलग-अलग है। ऐसे में किसी कंपैरिजन को कोई मतलब नहीं बनता।
” की तुलना पर सारा अली खान
वैलेंटाइन डे पर रिलीज हो रही फिल्म ‘लव आज कल’ में सारा अली खान ऐक्टर कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी। यह साल 2009 में आई फिल्म ‘लव आज कल’ का सीक्वल है। इस फिल्म में लीड ऐक्टर सारा अली खान के फादर सैफ अली खान थे। फिलहाल लीड रोल में कार्तिक आर्यन नजर आएंगे। ऐसे में जब फिल्म को लेकर तुलना की गई तो उन्होंने कहा कि दोनों ही फिल्में अपनी जगह हैं। बता दें कि इस फिल्म में सारा और कार्तिक पहली बार एक साथ नजर आएंगे।
Source: Entertainment