ड्राइवर पर दर्ज हुई अब खबर आ रही है कि शबाना के ड्राइवर अमलेश योगेंद्र कामत पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का लिए केस दर्ज किया गया है। कामत पर यह केस उस ट्रक के ड्राइवर राजेश पांडुरंग ने दर्ज कराया है जिससे शबाना की गाड़ी टकराई थी। दर्ज कराई गई एफआईआर में लिखा गया, ‘कार ड्राइवर की रैश ड्राइविंग के कराण गाड़ी चलते हुए ट्रक में मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे में जा घुसी और दुर्घटना हो गई।’
दूसरी गाड़ी में थे जावेद अख्तरदुर्घटना के बाद यह बात भी सामने आई है कि जिस टाटा सफारी कार में शबाना आजमी चल रही थीं उसमें उनके पति जावेद अख्तर नहीं थे। जावेद एक दूसरी ऑडी कार में चल रहे थे और इसी कारण जख्मी नहीं हुए। जावेद की यह ऑडी कार शबाना की टाटा सफारी के पीछे चल रही थी।
शबाना की हालत स्थिरइस बीच शनिवार देर रात कोकिलाबेन अंबानी हॉस्पिटल के डायरेक्टर और सीईओ डॉक्टर संतोष शेट्टी ने बताया कि शबाना आजमी अभी खतरे से बाहर हैं और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। डॉक्टर लगातार शबाना की तबीयत पर नजर रखे हुए हैं।
Source: Entertainment