Bएनबीटी न्यूज, मुरादनगर :B एक युवक के खाते से 3 बार में 30 हजार रुपये निकलने का मामला सामने आया है। जबकि एटीएम कार्ड युवक के पास ही है। पुलिस से पीड़ित ने गुहार लगाई है।
असालतनगर निवासी अखिलेश कुमार मूलरूप से बिहार का रहने वाला है, वह मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता है। अखिलेश ने बताया कि शनिवार को बैंक की पासबुक अपडेट कराई तो इस घटना का पता चला।
Source: International