Bएनबीटी न्यूज, हापुड़
Bथाना हाफिजपुर क्षेत्र के एक गांव से सुहागरात पर लापता हुई नवविवाहिता को पुलिस ने ढूंढ़ लिया है। दुलहन ने 2 बदमाशों पर अपहरण कर गैंगरेप करने का आरोप लगाया है। बदमाशों ने नशीला इंजेक्शन देकर उसके विडियो भी बनाए। पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। सीओ सिटी राजेश कुमार सिंह ने बताया मामले की जांच की जा रही है।
Bदूसरे कमरे में सोने गई थी दुलहनB
जानकारी के अनुसार, थाना हाफिजपुर के एक गांव निवासी युवक की शादी हापुड़ के एक गांव निवासी युवती से शुक्रवार को हुई थी। सुहागरात के दौरान दुलहन ने थकान होने की बात कहकर अलग कमरे में सोने की इच्छा जताई। उसके पति ने दूसरे कमरे में सोने के लिए भेज दिया। शनिवार की सुबह जब परिवारवाले दुलहन के कमरे में गए तो वह वहां नहीं मिली। काफी तलाश के बाद जब उसका कुछ पता नहीं चला तो परिवार ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की।
Bबेहोश कर बदमाशों ने किया गैंगरेपB
थाना हाफिजपुर प्रभारी कोशैलेन्द्र सिंह ने बताया कि महिला को NH-9 के पास बैंक ऑफ इंडिया के बाहर से बरामद कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि शुक्रवार देर रात 2 बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया। नशीला इंजेक्शन देकर दोनों ने खेत में उसके साथ गैंगरेप भी किया। बदमाश उसे मीनाक्षी रोड पर छोड़कर फरार हो गए।
Source: International