केजरीवाल के खिलाफ कौन? बीजेपी-कांग्रेस मौन

नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ का उम्मीदवार कौन होगा यह तय नहीं हो सका है। केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके खिलाफ कांग्रेस और बीजेपी की तरफ से उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है। मुख्यमंत्री के खिलाफ उनके कद का कोई उम्मीदवार कांग्रेस के पास नजर नहीं आ रहा। कई स्तर पर चर्चा की गई, लेकिन अब तक फैसला नहीं हो पाया है।

सूत्रों का कहना है कि पहले किसी हाई प्रोफाइल चेहरे को उतारने पर चर्चा चल रही थी, लेकिन कांग्रेस को कामयाबी नहीं मिली। कांग्रेस की पहली लिस्ट में नई दिल्ली से उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई। दूसरी लिस्ट रविवार को नहीं आई। कांग्रेस को 12 सीटों पर फैसला करना है, जिसमें से 11 सीटों की वजह से आपसी कलह है। नई दिल्ली सीट पर कांग्रेस को चेहरा नहीं मिल रहा है।

शीला दीक्षित की बेटी पर भी नहीं बनी सहमति
सूत्रों का कहना है कि पहले किसी हाई प्रोफाइल चेहरे पर चर्चा हुई। बात नहीं बनी तो शीला दीक्षित की बेटी लतिका का नाम चर्चा में आया। जब इस नाम पर भी सहमति नहीं बनी तो कांग्रेस की परेशानी बढ़ गई। अब कहा जा रहा है कि उत्तम नगर विधानसभा आरजेडी के पाले में जाने के बाद पूर्व विधायक मुकेश शर्मा को नई दिल्ली से उतारा जा सकता है।

मुकेश शर्मा के बारे में कयास हैं कि वह विकासपुरी से चुनाव लड़ना चाहते हैं। इस कयास को बल मिल रहा है, क्योंकि अब तक नई दिल्ली की तरह विकासपुरी विधानसभा सीट से भी उम्मीदवार का नाम पार्टी ने तय नहीं किया है।

केजरीवाल को नहीं मिलेगा वॉकओवर!
सूत्रों का कहना है कि केजरीवाल को कांग्रेस वॉकओवर नहीं देना चाहती। कांग्रेस की कोशिश है कि ऐसे उम्मीदवार को लाया जाए तो सीएम को कड़ी टक्कर दे सके। इसके अलावा भी कई सीटों पर पार्टी को उम्मीदवार नहीं मिल रहे। इनमें घोंडा और कोंडली भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए भीष्म शर्मा और अमरीश गौतम एक बार फिर से कांग्रेस में आ सकते हैं। दोनों को पार्टी अपना उम्मीदवार भी बना सकती है।

चांदनी चौक विधानसभा सीट से कांग्रेस ने अलका लांबा को अपना उम्मीदवार बनाया है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल खुद या अपने बेटे मुदित के लिए इस सीट से टिकट चाहते थे। जेपी अग्रवाल को टिकट नहीं मिला और न ही उनके बेटे मुदित को। हालांकि, अब भी 12 सीटों पर फैसला होना है और कांग्रेस पूरी कोशिश में जुटी है कि वह मजबूत उम्मीदवारों को चुनाव में उतारे।

नई दिल्ली सीट पर बीजेपी में भी असमंजस
नई दिल्ली सीट पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी किसे चुनाव मैदान में उतारेगी, इस पर रविवार को भी सस्पेंस कायम रहा। कई नामों को लेकर कयास लगाए जाते रहे। आम आदमी पार्टी से जुड़े रहे मशहूर कवि कुमार विश्वास के विदेश दौर से लौटने के बाद उनका नाम भी रविवार को फिर से चर्चा में छाया रहा। पार्टी सूत्रों ने बताया कि कुमार के साथ बातचीत का रास्ता अभी पूरी तरह बंद नहीं हुआ है। पार्टी नेता उनसे संपर्क में हैं।

कुमार होंगे उम्मीदवार?
हालांकि, कुमार लगातार चुनाव लड़ने की चर्चाओं का खंडन करते रहे हैं। उनके अलावा राज्यसभा सांसद विजय गोयल का नाम भी चर्चा में रहा। सूत्रों के मुताबिक, राज्यसभा में गोयल का कार्यकाल जल्द ही खत्म होने वाला है। ऐसे में पार्टी उन्हें भी केजरीवाल के सामने चुनाव मैदान में उतार सकती है। गोयल मुख्यमंत्री पद के दावेदार भी रहे हैं। पार्टी के कुछ दूसरे सांसदों के नाम भी उछले। कहा जा रहा है कि पार्टी किसी भी सूरत में नई दिल्ली सीट पर कमजोर उम्मीदवार नहीं उतारना चाहती है। खेल या साहित्य जगत की किसी मशहूर हस्ती को मैदान में उतारे जाने की संभावना है।

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *