बांदाअपराधियों में कानून का डर किस हद तक गायब हो चुका है इसका जीता-जागता उदाहरण चित्रकूट में देखने को मिला। यहां एक रेप पीड़िता की कोर्ट में बयान देने से पहले ही हत्या हो गई। मंगलवार को उसके बयान कोर्ट में दर्ज होने थे लेकन उससे पहले ही उसे जहर दे दिया गया। बताया गया है कि किसी परिचित ने ही उसका रेप किया था।जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह वह अचेत अवस्था मे राजापुर थाने के मालवारा गांव के पास पाई गई। राहगीरों ने उसे उठाकर राजापुर सीएचसी मे भर्ती कराया जहां से उसे चित्रकूट जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया। हालांकि, रविवार रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। चित्रकूट के एसपी अंकित मित्तल ने बताया कि पीड़िता चित्रकूट मे रहकर पढ़ रही थी। दो साल पहले उसके परिचित व्यक्ति ने जंगल में ले जाकर उसके साथ रेप किया था। आरोपी फिलहाल नैनी जेल मे बंद है। मंगलवार को इसी मामले में चित्रकूट की एक अदालत मे पीड़िता के बयान होने थे। रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों मे उसकी मौत हो गई। मामले की जांच की जा रही है, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
Source: International