नोएडा, 20 जनवरी (भाषा) थाना फेस-2 पुलिस ने आज एक सूचना के आधार पर अनिल दुजाना गैंग के कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है। सहायक पुलिस आयुक्त विमल कुमार सिंह ने बताया कि अनिल दुजाना गैंग के 33 बदमाशों को गैंगस्टर एक्ट में जनपद गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने वर्ष 2019 में निरुद्ध किया था। इस मामले में फरार चल रहे राजेश चौहान उर्फ राजेंद्र चौहान पुत्र चंद्रभान निवासी गांव धूम मानिकपुर को आज थाना बादलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि गिरफ्तार बदमाश जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना के लिए सुपारी लेकर हत्या, रंगदारी और ठेके हासिल करने का काम करता था।
Source: International