असम से अपह्रत किशोरी नोएडा से बरामद

नोएडा, 20 जनवरी (भाषा) असम प्रांत से अपहृत करके लाई गई एक किशोरी को थाना बिसरख पुलिस ने आज बरामद किया है। पुलिस ने लड़की की बरामदगी की सूचना असम पुलिस को दे दी है। सहायक पुलिस आयुक्त राजीव कुमार सिंह ने बताया कि जनपद पुलिस को सूचना मिली थी कि असम प्रांत के जिला गोलाघाट से अगवा की गई एक किशोरी को अपहरणकर्ता नोएडा लेकर आए हैं। सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना बिसरख पुलिस ने हल्द्वानी गांव से अपहृत किशोरी को बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि बरामद किशोरी को महिला थाने में रखा गया है तथा असम पुलिस और किशोरी के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *