नोएडा, 20 जनवरी (भाषा) थाना दनकौर क्षेत्र के असतौली गांव में आज सुबह हाईटेंशन तार टूट कर गिर गया। इसकी चपेट में आने से पांच गोवंश की मौत हो गई है। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है। थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया कि आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि असतौली गांव में हाईटेंशन तार टूट कर गिर गया जिसकी चपेट में आकर पांच गायों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से मृतक गोवंश को वहां से उठाकर दफन करवाया। इस घटना के चलते बिजली विभाग के प्रति ग्रामीणों में भारी रोष है। ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की है।
Source: International