बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही 'तान्हाजी…', जानें कुल कमाई और रेकॉर्ड

अजय देवगन की फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ को रिलीज हुए 2 हफ्ते हो चुके हैं और बॉक्स ऑफिस पर इसकी रफ्तार और भी तेज हो गई है। 10 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने अभी तक कई रेकॉर्ड बनाए हैं और पुराने रेकॉर्ड तोड़े हैं। जल्द ही यह फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। बता दें कि यह फिल्म 17वीं शताब्दी में शिवाजी महाराज के परममित्र और जांबाज योद्धा सूबेदार तानाजी मालसुरे पर आधारित है।

अब तक का इस फिल्म का क्या कलेक्शन रहा है, आइए जानते हैं:

10 दिन में 162 करोड़ पार
कमाई के लिहाज से दूसरा हफ्ता भी अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान स्टारर इस फिल्म के लिए रोमांचक रहा। बॉक्सऑफिसइंडिया डॉट कॉम के अनुसार, दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 47.25 करोड़ की कमाई की। इस हिसाब से ‘तान्हाजी’ की 10 दिन की कमाई करीब 162 करोड़ जा पहुंची है।

पिछले साल रिलीज हुई फिल्मों को छोड़ा पीछे!
दूसरे वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई के मामले भी ‘तान्हाजी’ ने पिछले साल रिलीज हुई सभी फिल्मों की कमाई को मात दे दी है। लेकिन ‘कबीर सिंह’ के दूसरे हफ्ते की कमाई को मात दे पाना जरा मुश्किल है क्योंकि इस फिल्म ने आम दिनों में भी अच्छा परफॉर्म किया था।

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र में यह फिल्म कमाई के मामले में ब्लॉकबस्टर रही है और मोटी कमाई कर रही है। माना जा रहा है कि ‘तान्हाजी’ आसानी से 200 करोड़ का मार्क पार कर लेगी।

दूसरे शुक्रवार सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10वीं फिल्म
वहीं यह फिल्म दूसरे शुक्रवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10वीं फिल्म बन गई है। ओम राउत के निर्देशन में बनी यह फिल्म दूसरे शुक्रवार की कमाई के जरिए अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 4’, ‘गुड न्यूज’ और रितिक रोशन स्टारर ‘वॉर’ को पीछे छोड़ने में कामयाब रही।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *