यूपी के अमरोहा जिले में बंदूक की नोक पर एक 17 वर्षीय लड़की से रेप करने के आरोप में पुलिस ने एक शख्स को अरेस्ट किया है। अमरोह में हुई वारदात में चार लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है, जिसमें से एक को बिजनौर जिले में अरेस्ट किया गया है। इसके अलावा घटना में शामिल तीन अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। पीड़िता का आरोप है कि चारों आरोपियों में से एक से उसने फेसबुक पर दोस्ती की थी, जिसके बाद वह उससे मिलने के लिए गई थी। इसी दौरान आरोपी ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया।
पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसने फेसबुक पर पुष्पेंद्र चौहान नाम के एक युवक से दोस्ती की थी। पुष्पेंद्र ने पीड़िता को बीते शुक्रवार को गजरौला में मिलने के लिए बुलाया था। यहां पहुंचने पर पुष्पेंद्र और उसके तीन साथियों ने उसे अगवा कर लिया। इन लोगों ने यहां जंगल में ले जाकर पीड़िता के साथ बंदूक की नोक पर गैंगरेप किया। आरोपियों ने पीड़िता को डराते हुए पुलिस से कुछ कहने पर गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी।
पॉक्सो ऐक्ट में दर्ज हुआ केस
शनिवार को पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए हुए आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376-डी, 506 और पॉक्सो ऐक्ट की धारा 5/6 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस एफआईआर में पीड़िता के बयान के आधार पर पुष्पेंद्र चौहान, कवींद्र चौहान और जयवीर चौहान को नामजद किया गया है। इसके अलावा एक अज्ञात शख्स पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार पुष्पेंद्र चौहान को जेल भेज दिया गया है। इसके अलावा पीड़िता की मेडिकल जांच कराते हुए मामले की जांच शुरू की गई है।
Source: International