नोएडा, 20 जनवरी (भाषा) थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सोरखा गांव में रहने वाले एक दलित व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि उसके साथ गांव के दो दबंगों ने मारपीट की तथा जातिसूचक शब्द कहे। थाना सेक्टर 49 के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि सोरखा गांव में रहने वाले दलित व्यक्ति रूपचंद ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 18 जनवरी की रात को वह सोरखा गांव में आयोजित एक शादी में भाग लेकर अपने घर लौट रहे थे तभी गांव के दबंग सत्येंद्र यादव व मांगे यादव ने उसे घेर लिया। उन्होंने लाठी-डंडे से उसकी पिटाई की और जातिसूचक शब्द कहकर अपमानित किया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Source: International