SA vs ENG: इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को पारी के अंतर से हराया

पोर्ट एलिजाबेथइंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें दिन पारी और 53 रन से हराकर चार मैचों की सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली। साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज (71) और डेन पीटरसन (नाबाद 39) ने आखिरी विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी की। इंग्लैंड ने 9 विकेट पर 499 रन बनाकर पारी घोषित की जिसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम की पहली पारी 209 और दूसरी पारी 237 रन पर सिमट गई।

सैम करन ने मिड ऑन से सीधे थ्रो करके इस साझेदारी को तोड़ा और साउथ अफ्रीका को 237 रन पर आउट किया। महाराज और पीटरसन के बीच पार्टनरशिप साउथ अफ्रीका के लिए सर्वश्रेष्ठ साझेदारी हुई जबकि बाकी बल्लेबाज चल नहीं सके।

देखें,

साउथ अफ्रीका ने आखिरी चार विकेट के लिए 135 रन जोड़े। यह पिछले आठ टेस्ट में साउथ अफ्रीका की सातवीं हार थी। वह एकमात्र टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ जीता था जब टीम प्रबंधन ने टीम में काफी बदलाव किए थे। इंग्लैंड के लिए पहली पारी में 135 रन की नाबाद पारी खेलने वाले ओली पोप को मैन ऑफ द मैच बने।

सेंचुरियन में पहला टेस्ट हारने के बाद इंग्लैंड ने केपटाउन टेस्ट 189 रन से जीता और यहां पूरे मैच में दबदबा बनाए रखा। ओली पोप के शतक के बाद ऑफ स्पिनर डोम बेस ने पहली पारी में पांच विकेट चटकाए। साउथ अफ्रीका में इंग्लैंड का टेस्ट सीरीज में अपराजेय अभियान बरकरार रहा जो 1999-2000 से चला आ रहा है।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *