अब तक फिल्म के अलग-अलग कैरक्टर्स के पोस्टर्स रिलीज हो चुके हैं और सोमवार को भी पूर्व क्रिकेटर बलविंदर सिंह संधू के रोल में नजर आने वाले का पोस्टर जारी हुआ।
रणवीर ने शेयर किया पोस्टर
पोस्टर शेयर करते हुए रणवीर ने लिखा, ‘स्विंगइन सरदारजी!!! !!! यह मेरे लिए स्पेशल है क्योंकि दिल दा राजा अमरिंदर हमारे प्यारे कोच संधू सर का रोल निभा रहा है। इनकी वजह से हम सभी बेहतर क्रिकेटर बने। दोनों असली कैरक्टर्स हैं, ऑन और ऑफ स्क्रीन।’
इन ऐक्टर्स का पोस्टर हुआ जारी
संधू, जो कि 83 टीम के कोच रह चुके हैं, को इन-स्विंगर बॉलिंग स्टाइल के लिए जाना जाता है। इसके पहले सुनील गावस्कर की भूमिका में ताहिर राज भसीन, के. श्रीकांत की भूमिका में जीवा, मोहिंदर अमरनाथ के रूप में साकिब सलीम, यशपाल शर्मा की भूमिका में जतिन सरना, संदीप पाटिल के रूप में चिराग पाटिल, कीर्ति आजाद के रूप में दिनकर शर्मा, रोजर बिन्नी के रूप में निशांत दहिया, मदन लाल की भूमिका में हार्डी संधू और सैयद किरमानी के रूप में साहिल खट्टर का पहला लुक पोस्टर साझा किया जा चुका है।
10 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म
बता दें, ’83’ सिनेमाघरों में 10 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी। फिल्म में कपिल देव के रोल में रणवीर तो उनकी पत्नी रोमी भाटिया के किरदार में दीपिका पादुकोण नजर आएंगी। दोनों ऐक्टर्स की शादी के बाद साथ में यह पहली फिल्म है। फिल्म का डायरेक्शन कबीर खान कर रहे हैं।
Source: Entertainment