बीच पर दिशा पाटनी का दिलकश अंदाज देख फैन्स हैरान, किए ऐसे कॉमेंट

सोशल मीडिया पर अकसर अपने विडियो और फोटोज पोस्ट करने वालीं ऐक्ट्रेस दिशा पाटनी अब अपने बीच लुक को लेकर चर्चा में हैं, जो सोशल मीडिया पर फैन्स के बीच खूब सुर्खियां बटोर रहा है। दिशा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘मलंग’ को लेकर काफी एक्साइटेंड हैं। लेकिन इससे ज्यादा एक्साइटमेंट उन्हें फैन्स के साथ अपनी रोजमर्रा की ऐक्टीविटीज शेयर करने की होती है।

अब दिशा ने हाल ही में अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह समुद्र के किनारे बिकीनी पहनकर अठखेलियां करतीं नजर आ रही हैं। रेड कलर की बिकीनी में दिशा का हॉट अंदाज इंटरनेट पर तो सुर्खियां बटोर ही रहा है, लोगों को भी यह खूब भा रहा है और वे जी-भरकर कॉमेंट भी कर रहे हैं। बता दें कि दिशा का यह बीच लुक उनकी फिल्म ‘मलंग’ के एक सीन का है।

‘कत्ल करे तेरा बॉम्ब फिगर’
लोगों के कॉमेंट ऐसे-ऐसे हैं कि आप भी पढ़कर हंस देंगे। एक यूजर ने दिशा के बोल्ड अवतार की तारीफ करते हुए लिखा, ‘कत्ल करे तेरा बॉम्ब फिगर’ तो वहीं किसी ने उन्हें ‘हॉटी’, ‘क्वीन’ और ‘मछली’ तक बताया। बाकी कॉमेंट्स दिशा पाटनी की पोस्ट पर यहां पढ़े जा सकते हैं:

‘मलंग’ में भी हो रही दिशा के हॉट लुक की तारीफ
कुछ दिन पहले रिलीज किए गए ‘मलंग’ की ट्रेलर में भी दिशा के हॉट और बोल्ड लुक की फैन्स ने खूब तारीफ की। हाल ही में इस फिल्म का गाना ‘काफिरा’ रिलीज किया गया था, जिसे भी लोगों ने खूब पसंद किया और फिल्म के प्रति एक्साइटमेंट और भी बढ़ा दी। ‘मलंग’ को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में दिशा के अलावा दिशा पाटनी, अनिल कपूर और कुणाल खेमू भी नजर आएंगे। यह फिल्म 7 फरवरी को रिलीज होगी।

देखिए ‘मलंग’ का ट्रेलर:

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *