यह भी जान लें, किस टॉपिक पर बनी है फिल्मफिल्म में एक प्रफेसर की भूमिका निभा रहे हैं जो गली में खेलने वाले बच्चों को एक फुटबॉल टीम बनाने के लिए प्रेरित करते हैं। अमिताभ ने फर्स्ट लुक का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। पोस्टर में अमिताभ बैक पोस्चर में खड़े दिखाई दे रहे हैं और स्लम ऐरिया में रखी रेड ऐंड वाइट फुटबॉल को निहारते नजर आ रहे हैं।
बॉलिवुड में डेब्यू कर रहे हैं मंजुलेआपको बता दें कि नागराज मंजुले भले ही बॉलिवुड में अब ‘झुंड’ से डेब्यू कर रहे हों लेकिन मराठी सिनेमा में वह एक बड़ा नाम हैं। अपनी पहली ही फिल्म ‘पिस्टुल्या’ के लिए उन्हें नैशनल फिल्म अवॉर्ड मिला था। इसके बाद उन्होंने फंड्री, सैराट, हाइवे और नाल जैसी मशहूर मराठी फिल्में बनाई हैं जो बेहद पसंद की गई हैं। देखना होगा मंजुले की पहली हिंदी फिल्म ऑडियंस को कितनी पसंद आती है।
Source: Entertainment