तिरुपति
आंध्र प्रदेश में () में आज से प्रत्येक श्रद्धालुओं को मुफ्त में एक लड्डू मिलेगा। मंदिर प्रशासन ने पहले ही पवित्र भगवान वेंकटेश्वर के प्रसाद के मिलने की घोषणा की थी।
आंध्र प्रदेश में () में आज से प्रत्येक श्रद्धालुओं को मुफ्त में एक लड्डू मिलेगा। मंदिर प्रशासन ने पहले ही पवित्र भगवान वेंकटेश्वर के प्रसाद के मिलने की घोषणा की थी।
‘प्रत्येक श्रद्धालु के लिए तिरुपति का एक मुफ्त लड्डू योजना’ की शुरुआत तिरुमाला मंदिर में सोमवार से हो गई। टीटीडी के अडिशनल ईओ एवी धर्मा रेड्डी ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बताया, ‘अब चाहे कोई वीआईपी हो या फिर सामान्य श्रद्धालु, सभी को एक लड्डू मुफ्त में दिया जाएगा। भगवान के सामने सभी श्रद्धालु एक बराबर ही हैं। पूरा दर्शन करने के बाद सभी श्रद्धालुओं को एक तिरुपति लड्डू मुफ्त दिया जाएगा।’
गौरतलब है कि अभी तक टीटीडी की तरफ से केवल दिव्य दर्शन श्रद्धालुओं को मुफ्त लड्डू दिया जाता था। बाकी सभी को सब्सिडी के साथ लड्डू दिया जाता था। इससे आसपास ब्लैक मार्केट बिजनस भी शुरू हो गया था। सूत्रों के अनुसार हर श्रद्धालु को मुफ्त लड्डू देने के बाद भी मंदिर प्रशासन को सालाना 250 करोड़ रुपये की बचत होगी।
Source: National