जेपी नड्डा बने बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष

नई दिल्ली
केंद्र की सत्ता पर आरूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में नड्डा युग का आरंभ हो चुका है। पार्टी के संविधान के मुताबिक चुनाव की सारी प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए वरिष्ठ नेता जगत प्रकाश नड्डा () राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं। बीजेपी के संगठन चुनाव प्रभारी ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में नड्डा के निर्विरोध चुने जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की सारी संवैधानिक प्रक्रियाएं को पूरी कर ली गई हैं। जगत प्रकाश नड्डा 2019 से 2022 के लिए सर्वानुमति से अध्यक्ष चुन लिए गए हैं।’

निवर्तमान अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री समेत पार्टी के तमाम नेताओं ने नड्डा के निर्विरोध निर्वाचन पर खुशी व्यक्त की और अपने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई दी। शाह ने नड्डा को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। चुनाव परिणाम की घोषणा के वक्त पार्टी हेडक्वॉर्टर में कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।

गौरलतब है कि अमित शाह के गृह मंत्री बनने के बाद से ही बीजेपी के वर्किंग प्रेजिडेंट के तौर पर काम संभाल रहे थे। लो-प्रोफाइल रहने वाले और बड़ेबोले बयानों से दूर रहने वाले जेपी नड्डा भले ही करिश्माई नेता न माने जाते हों, लेकिन संगठन पर उनकी पकड़ हमेशा रही।

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *