होर्डिंग व फ्लैक्स का काम करने वाले राशिद के आईएसआई से कनेक्शन की जानकारी मिलिट्री इंटेलिजेंस को मिली थी। पुख्ता सबूत मिलने पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है। वाराणसी में रहने वाले उसके पिता मोहम्मद इदरीश के घर खुफिया एजेंसी के अधिकारी सोमवार को पूछताछ के लिए पहुंचे। अलग रहने वाले इदरीश के बड़े भाई मोहम्मद सलीम वर्ष 2008 में सेना से सेवानिवृत होने के बाद बीएचयू में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते हैं।
‘सरकार चाहे तो जांच करा सकती है’राशिद की गिरफ्तारी पर एनबीटी से बातचीत में मोहम्मद सलीम ने कहा, ‘भतीजा देशद्रोही हो गया है। उसको गोली मार देना चाहिए।’ उन्होंने बताया कि लंबे समय से राशिद से उनका किसी भी तरह का संबंध नहीं रहा है। फिर भी सरकार चाहे तो उनकी जांच करा सकती है। लंका इलाके के छितुपुर गांव में स्थित मस्जिद के बगल में राशिद के पिता इदरीश दूसरी पत्नी नूरसफा और तीन बेटियों के साथ और राशिद अपनी मां शहजादी के साथ 15 साल से चंदौली के पड़ाव इलाके में रह रहा था। इदरीश इन दिनों अपनी बेटी की हार्ट सर्जरी करने के लिए मुंबई गया हुआ है।
पढ़ें:
‘कुछ भी बोलने से किया इनकार’परिवारवालों ने घर आए खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों को बताया कि राशिद कभी-कभी अपने पिता से मिलने आता था। वह चार महीने पहले आया था और पिता के न मिलने पर लौट गया। परिवारवालों को जब यह पता चला कि राशिद पाकिस्तान के लिए काम करने के आरोप में पकड़ा गया है तो उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया।
Source: International