लंदन और दुबई की संपत्ति के संबंध में गिरफ्तारी
कहा जाता है कि दुबई की कंपनी स्काईलाइट थंपी के ‘नियंत्रण’ में है। भंडारी की कंपनी सैनटेक एफजेडई ने 2009 में एक निजी कंपनी से लंदन में संपत्ति खरीदी थी। यह संपत्ति स्काईलाइट की थी। आरोप है कि वाड्रा ने लंदन की इस संपत्ति को खरीदा था और इस फ्लैट की मरम्मत के संबंध में उनके और भंडारी के बीच हुए कुछ कथित ईमेल इस मामले के सबूतों में शामिल हैं।
सोनिया गांधी के सहयोगी का भी उछला नाम
एजेंसी ने दावा किया है कि थंपी ने उससे कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निजी सहायक पीपी माधवन ने उसकी मुलाकाता वाड्रा से कराई थी। थंपी ही कथित तौर पर दुबई में वाड्रा के प्रमुख संस्थानों का संचालन करता है जिनमें स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी एफजेडई और स्काईलाइट इन्वेस्टमेंट एफजेडई भी शामिल हैं जिन्होंने बाद में लंदन की संपत्तियां और दुबई में एक विला खरीदा।
वाड्रा पर बेनामी संपत्ति अर्जित करने का शक
ईडी को शक है कि ये सभी बेनामी संपत्तियां वाड्रा की ही हैं जिसे उन्होंने अपने भांजे के नाम कर रखी है। सूत्रों ने बताया कि विभिन्न एजेंसियों की जांच में पता चला है कि स्काईलाइट इन्वेस्टमेंट एफजेडई ने बिना किसी वास्तविक कारोबार के लंदन के फ्लैट और दुबई के विला की खरीदारी से पहले अपने अकाउंट में बड़ी रकम जमा कराई। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने डिफेंस डीलर संजय भंडारी के दिल्ली-एनसीआर स्थित ठिकानों पर छापे मारे तो 30 मार्च, 2013 को स्काईलाइट इन्वेस्टमेंट एफजेडई का नाम बदलकर मे फेयर इन्वेस्टमेंट एफजेडई कर दिया गया। लंदन का फ्लैट सबसे पहले भंडारी ने खरीदा। उसने इसके लिए साउथ कोरिया की एक मल्टिनैशनल कंपनी का इस्तेमाल किया जिसे ओएनजीसी के साथ कॉन्ट्रैक्ट से बड़ा फायदा हुआ।
वाड्रा ने ऐसे किया खेल?
यूएई की अथॉरिटीज से ईडी को मिली जानकारियों के मुताबिक, मे फेयर इन्वेस्टमेंट ने दिसंबर 2010 तक 12 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियां, दुबई में 14 करोड़ रुपये का विला और लंदन में 26 करोड़ रुपये का एक फ्लैट की जानकारी दी थी। इसकी कोई कारोबारी गतिविधि नहीं है। इसने 31 मर्च, 2009 को बैंक अकाउंट खुलवाकर उसमें 19 लाख रुपये डाले थे। सूत्रों ने बताया कि इसने सारे ऐसेट्स अपने अकाउंट्स में कैश डिपॉजिट्स के जरिए हासिल किए।
जब ईडी ने थंपी का वाड्रा के संबंध की जांच शुरू की तो वाड्रा ने स्काईलाइट इन्वेस्टमेंट एफजेडई के सभी शेयर अपनी सौतेली बहन के बेटे को ट्रांसफर कर दिए। तब से वाड्रा का यह भांजा अपनी शेल कंपनियों के जरिए लदंन में ब्रायंस्टन स्क्वैयर स्थित 12 एलॉर्टन हाउस में फ्लैट और दुबई में ई-74 जुमैरा पते वाले विला का मालिक बन बैठा। इन दोनों की कीमत क्रमशः 26 और 14 करोड़ रुपये आंकी गई है।
वाड्रा की सफाई
वहीं वाड्रा ने प्रवर्तन निदेशालय को कथित तौर पर बताया कि कुछ साल पहले एमिरेट फ्लाइट में सिर्फ एक बार उनकी मुलकात हुई थी। थंपी ने ईडी की पूछताछ में बताया था कि वाड्रा लंदन की ब्रायंस्टन स्क्वैयर के फ्लैट में रुके थे। वहीं वाड्रा ने थंपी के इस दावे से इनकार किया। उन्होंने बताया कि एजेंसी ने थंपी को इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था और उसे धन शोधन निरोधक कानून (पीएमएलए) के तहत शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।
ईडी के रेडार में ऐसे आया थंपी
केन्द्रीय एजेंसी एक कथित हवाला मामले और 2017 में देश में एक संपत्ति खरीद मामले में थंपी के खिलाफ जांच कर रही है। यह मामला विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के कथित तौर पर उल्लंघन का है। कारोबारी के खिलाफ फेमा के दो कारण बताओ नोटिस के तहत जिन कंपनियों के खिलाफ जांच चल रही है, उनमें हॉलीडे सिटी सेंटर प्राइवेट लिमिटेड, हॉलीडे प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड और हॉलीडे बेकल रेजॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।
थंपी से दिल्ली-एनसीआर और केरल में कृषि भूमि की खरीद में फेमा उल्लंघनों के अन्य मामलों में भी पूछताछ हो रही है। 2017 में उसे ईडी ने फेमा नियमों का उल्लंघन करते हुए 288 करोड़ रुपये में 900 एकड़ जमीन खरीदने के मामले में समन किया था। ईडी के एक सीनियर ऑफिसर ने बताया, थंपी ने पलवल, एनसीआर और गौतम बुद्ध नगर में बड़ी कृषि भूमि खरीदी। एनआरआई होने के नाते वह खुद से भारत में जमीनें नहीं खरीद सकता था, इसलिए उसने इन कंपनियों के जरिए अपना मकसद पूरा किया। एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि कुछ नेताओं और नौकरशाहों के साथ कथित लेनदेन के संबंध में भी थंपी जांच के दायरे में है। वाड्रा ने अपने ऊपर लगे आरोपों से लगातार इनकार किया है और कहा है कि जांच में सहयोग करेंगे।
Source: National