दिल्ली में सोमवार को भारत के पूर्व राष्ट्रपति ने शिल्पा को इस पुरस्कार से सम्मानित किया। इस दौरान ऐक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं यह पुरस्कार पाकर सम्मानित महसूस कर रही हूं। मुझे लगता है कि अपने देश को स्वच्छ रखना हर नागरिक का कर्तव्य है। स्वच्छता दिमाग से शुरू होती है। जब हम अपना घर साफ रखते हैं तो देश क्यों नहीं?’
ऐक्ट्रेस ने लगाए 480 पेड़
शिल्पा ने आगे कहा, ‘इस वर्ष अपने पूरे कार्बन फुटप्रिंट को ऑफसेट करने के लिए मैंने 480 पेड़ लगाए। यह हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि हम सिर्फ वर्तमान के लिए ही नहीं बल्कि भविष्य के लिए भी अपने बहुमूल्य ग्रह की देखरेख करें।’
इन फिल्मों में दिखेंगी शिल्पावर्क फ्रंट की बात करें तो शिल्पा लंबे ब्रेक के बाद अब फिल्म ‘निकम्मा’ में नजर आएंगी जिसमें उनके साथ अभिमन्यु और शिर्ले जैसे ऐक्टर्स दिखेंगे। इसके अलावा वह ‘हंगामा 2’ में भी नजर आएंगी। डायरेक्टर प्रियदर्शन की इस फिल्म में परेश रावल, मीजान जाफरी और साउथ इंडियन ऐक्ट्रेस प्रनीता सुभाष जैसे ऐक्टर्स भी अहम किरदारों में दिखेंगे।
Source: Entertainment