उनके अलावा केवलन एंडरसन ने 105 गेंद में 86 रन की नाबाद पारी खेली। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 43.4 ओवर में नौ विकेट पर 184 रन बनाकर जूझ रही थी, जिसके बाद खराब मौसम के कारण खेल रोक दिया गया।
देखें,
बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन के बाद यंग ने भी गेंदबाजी में दमदार खेल दिखाया और नौ ओवर में 45 रन देकर पांच विकेट चटकाए। यह वेस्ट इंडीज की दूसरे मैच में दूसरी जीत है, जिससे वह ग्रुप में शीर्ष पर बना हुआ है। इंग्लैंड ने इस तरह अपना अभियान हार से शुरू किया।
61 रन पर सिमटी नाइजीरिया की टीमएक अन्य मैच में ऑस्ट्रेलिया ने नाइजीरिया को 10 विकेट से शिकस्त दी। नाइजीरिया की टीम को मात्र 61 रन पर समेट कर ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम ने 7.4 ओवर में बिना कोई विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए तनवीर संगा ने 5 विकेट झटके जिन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
Source: Sports