फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और तापसी ने इसकी एक झलक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। ऐक्ट्रेस ने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘फायर ऐंड आइस… बट इज शी एव्रीथिंग नाइस? मिलिए रानी कश्यप से उसकी रानी वाली दुनिया में।’
विक्रांत मैसी होंगे हीरो
बता दें, पिछले साल दिसंबर में ही फिल्म की घोषणा हुई थी। फिल्म में तापसी के ऑपोजिट ऐक्टर विक्रांत मैसी नजर आएंगे। फिल्म का डायरेक्शन ‘हंसी तो फंसी’ फेम डायरेक्टर विनिल मैथ्यू कर रहे हैं।
18 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म
बताया जा रहा है कि यह रोमांटिक थ्रिलर फिल्म एक रहस्यमयी तरीके से की गई हत्या के इर्द-गिर्द होगी। फिल्म के बारे में बात करते हुए प्रड्यूसर आनंद एल राय ने कहा था, ‘हसीन दिलरुबा एक मर्डर मिस्ट्री है जिसकी कहानी के बीच पनपती एक लव स्टोरी में कई मोड़ आते हैं। यह एक ऐसा जॉनर है जिस पर हमने पहले कभी काम नहीं किया है। फिल्म इसी साल 18 सितंबर को रिलीज होगी।’
तापसी की अपकमिंग फिल्में
इसके अलावा तापसी अनुभव सिन्हा की ‘थप्पड़’ कर रही हैं। वहीं, वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन मिताली राज की बायॉपिक ‘शाबाश मिठू’ और एथलीट की कहानी पर बनने वाली ‘रश्मि रॉकेट’ में भी नजर आएंगी।
Source: Entertainment