रोहित ने फोटो के साथ लिखा, ‘न्यू जीलैंड के लिए तैयार।’ इस तस्वीर पर 10 मिनट के अंदर ही 1 लाख लोगों ने लाइक किया। उनके साथ स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी एक फोटो शेयर किया।
युजवेंद्र ने जो फोटो शेयर किया उसमें रोहित, पंत और कुलदीप नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा, ‘ऑकलैंड के लिए रवानगी।’
भारत को न्यू जीलैंड के खिलाफ पांच टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। 24 जनवरी से शुरू हो रही टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम का ऐलान पहले ही कर दिया है।
टी20 टीम इस प्रकार है: विराट कोहली (C), रोहित शर्मा (VC), लोकेश राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर
ऐसा है शेड्यूल
सीरीज का पहला टी20 ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाएगा। दूसरा टी20 भी 26 जनवरी को इसी मैदान पर होगा, जबकि 29 जनवरी को तीसरा टी20 हैमिल्टन में खेला जाएगा। 31 जनवरी को चौथा टी20 वेलिंग्टन में और सीरीज का पांचवां और अंतिम टी20 मैच माउंट माउंगानुइ में 2 फरवरी को खेला जाएगा।
Source: Sports