रणवीर सिंह ने कपिल देव से की मुलाकात
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और 1983 में भारत को पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले कपिल देव ने हाल ही में एक इंटरव्यू में रणवीर सिंह के बारे में बात की। अगर खबरों की मानें तो रणवीर सिंह ने नई दिल्ली में कपिल देव के घर पर मुलाकात की और खेल के टिप्स लिए और उनके साथ समय बिताया। ऐसा कहा जा रहा है कि कपिल देव ने कहा कि रणवीर सिंह काफी अच्छी तरह से क्रिकेट खेलते हैं। जब वे एक साथ होते थे तो उनसे उस समय की कहानियों के बारे में पूछा करते थे।
10 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा बोमन ईरानी, साकिब सलीम, आदिनाथ कोठारे, आर बद्री, हार्डी संधू, चिराग पाटिल, पंकज त्रिपाठी, अम्मी विर्क, जतिन सर्ना, ताहिर राज भसीन, दिनकर शर्मा, जीवा, धैर्य कर्वा, निशांत दहिया और साहिल खट्टर भी प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म को 10 अप्रैल को रिलीज किया जाना है।
Source: Entertainment