विडियो से आहत हुई बहन
एक इंटरव्यू में कंगना रनौत ने कहा कि उनकी बहन ऐसिड अटैक सर्वाइवर हैं और वे दीपिका पादुकोण के इस वीडियो से काफी आहत हुई हैं। कंगना रनौत ने आगे कहा कि ये काफी असंवेदनशील वीडियो था और वह उम्मीद करती हैं कि दीपिका पादुकोण के पास इसे बनाने का कोई ना कोई कारण होगा।
गलतियां इंसानों से ही होती है
हालांकि कंगना रनौत ने यह भी कहा कि कई बार आपकी मार्केटिंग टीम लगातार फिल्म के प्रमोशन्स के लिए ऐसे आइडिया लेकर आती है और आप अनचाहे तरीके से कुछ असंवेदनशील कर जाते हैं। ये कोई मेकअप लुक नहीं है और किसी को भी इस तरह का लुक अचीव करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। कंगना रनौत ने कहा कि मुझे लगता है कि इस तरह की असंवेदनशीलता के लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए क्योंकि गलतियां इंसानों से ही होती हैं।
सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना
बताते चलें कि दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर एक विडियो शेयर किया है जिसमें वह एक टिक-टॉक इनफ्लूएंसर और मेकअप आर्टिस्ट फैबी को उनकी फिल्मों के 3 सबसे पसंदीदा लुक्स को रीक्रिएट करने की चुनौती देती दिखाई दे रही हैं। विडियो में दीपिका पादुकोण कहती हैं कि फिल्म ‘ओम शांति ओम’, ‘पीकू’ और हालिया रिलीज ‘छपाक’ के लुक्स उनके फेवरिट हैं। हालांकि दीपिका का फिल्म ‘छपाक’ के तेजाब हमले के शिकार वाला लुक तैयार करने की फैबी की इस कोशिश की सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना की जा रही है।
Source: Entertainment