इस फिल्म की चर्चा उस वक्त से हो रही है जब से इसकी घोषणा हुई है। इंट्रेस्टिंग प्रॉजेक्ट्स के अलावा आलिया ऐक्टर रणबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप के कारण भी खबरों में रहती हैं।
वकेशन पर जाते हैं एकसाथ
दोनों ऐक्टर्स की अक्सर एयरपोर्ट की तस्वीरें सामने आती हैं जब वे एकसाथ वकेशन पर बाहर जाते हैं। यही नहीं, बीते दिनों जब कपूर फैमिली ने क्रिसमस पार्टी होस्ट की थी तो आलिया उसका भी हिस्सा बनी थीं। अब हाल ही में आलिया को पपराजियों ने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के घर के बाहर स्पॉट किया।
स्किन फिटिंग टॉप में आलिया
उससे पहले ऐक्ट्रेस को भंसाली के जुहू स्थित ऑफिस के बाहर देखा गया। इन तस्वीरों में आलिया स्किन फिटिंग टॉप और मैचिंग क्रॉप जैकेट, डेनिम और फ्लिप फ्लॉप्स में नजर आ रही हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया अब डायरेक्टर महेश भट्ट की ‘सड़क 2’ में दिखेंगी। फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, पूजा भट्ट और संजय दत्त भी अहम रोल्स में हैं।
इन प्रॉजेक्ट्स में आएंगी नजर
इसके अलावा वह करण जौहर की ‘तख्त’ में करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, जाह्नवी कपूर और विकी कौशल के साथ नजर आएंगी तो ‘ब्रह्मास्त्र’ में वह रणबीर के साथ पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी। फिल्म में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन जैसे ऐक्टर्स भी दिखेंगे।
Source: Entertainment