यूपी के गोंडा जिले में सरयू नदी में एक नाव निर्माणाधीन पीपे के पुल से टकरा कर पलट गई। नाव में कुल 32 लोग सवार थे जिनमें से 24 तैरकर किनारे पर पहुंच गए। पीएसी के गोताखोर सरयू में बहे आठ लोगों में से एक व्यक्ति का शव निकाल पाए हैं। मृतक की शिनाख्त प्राइमरी स्कूल के अध्यापक संदीप गुप्ता के रूप में हुई है। जिले के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा जिले के थाना उमरी बेगमगंज के ग्राम पंचायत एलीपरसौली के विशनू पुरवा के सामने कैथी घाट पर बन रहे पीपे के पर हुआ। मंगलवार को अयोध्या जिले के रूदौली से 20 लोगों के बैठने की क्षमता वाली छोटी नाव पर 32 लोग सवार होकर सरयू पार कर रहे थे। इसके अलावा ग्रामीणों ने उसमें भूसा भी लाद रखा था। चश्मदीदों का कहना है कि पछुआ हवा भी बह रही थी साथ ही नदी में पानी का बहाव तेज था। इससे नाव अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन पीपे के पुल से टकराकर पलट गई।
लापता सात लोगों की तलाश जारी है
नाव पलटने के बाद उसमें सवार 24 लोग तो तैरकर पार पर आ गए लेकिन आठ लोग लापता हो गए। घटना की सूचना पाकर डीएम डाक्टर नितिन बंसल व एसपी आर के नैय्यर मौके पर पहुंच गए। नाव हादसे के बाद नाव में सवार लापता लोगों के परिजन का जमावड़ा लगा है। डीएम के अनुसार राहत व बचाव कार्य खत्म होने के बाद इस हादसे के बारे में कुछ बताया जा सकता है। लापता लोगों की तलाश जारी है।
Source: International