बंगाल के कोच अरुण लाल ने यहां हैदराबाद के खिलाफ अपनी टीम की पारी और 303 रन से जीत के बाद कहा, ‘दिल्ली के खिलाफ (रविवार से ईडन गार्डन्स में) मैच के लिए साहा उपलब्ध नहीं होंगे। मुझे लगता है बोर्ड (बीसीसीआई) ने उन्हें मना किया है।’
पढ़ें,
उन्होंने कहा, ‘वह टीम में होते तो अच्छा होता लेकिन उनकी गैरमौजूदगी से भी ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।’ साहा रिहैबिलिटेशन के लिए नैशनल क्रिकेट अकैडमी (एनसीए) में हैं। न्यू जीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 21 फरवरी से शुरू होगी। बंगाल को अपने कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन और तेज गेंदबाज ईशान पोरेल की कमी खलेगी जो भारत ए टीम के साथ न्यू जीलैंड दौरे की टीम में है।
35 साल के साहा ने करियर में 37 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें 3 शतक और 5 अर्धशतकों की मदद से कुल 1238 रन बनाए। वह बांग्लादेश के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का विकेटकीपर के तौर पर हिस्सा रहे थे।
Source: Sports