आईएसआई एजेंट के पासपोर्ट से पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

विकास पाठक, वाराणसी
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गिरफ्तार किए गए राशिद अहमद के मामले में और एलआईयू की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गई है। जानकारी के मुताबिक, राशिद का वाराणसी के पते पर बना है जबकि वह करीब 15 साल से पड़ोसी जिले चंदौली के पड़ाव इलाके में रह रहा था। ऐंटी टे‍ररिस्‍ट स्‍क्वॉड (एटीएस) ने राशिद को सोमवार को गिरफ्तार किया है। एक साल से आईएसआई के संपर्क में रहे राशिद ने अयोध्‍या राम जन्‍मभूमि, काशी विश्‍वनाथ मंदिर समेत कई संवेदनशील स्‍थानों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों की फोटो और विडियो पाकिस्‍तान में बैठे हैंडलर को भेजे थे। राशिद को रिमांड पर लेकर लखनऊ में पूछताछ कर रही है।

15 साल से चंदौली में रह रहा था राशिद
छानबीन में पता चला है कि राशिद और उसकी मां शहजादी का पासपोर्ट वाराणसी के लंका इलाके के छितुपुर स्थित आवास के पते पर बना है। यह आवास राशिद के पिता इदरीश का है जबकि इदरीश के दूसरी पत्‍नी से विवाह करने के बाद राशिद अपनी मां शहजादी के साथ 15 साल से नाना जब्‍बार के चंदौली के पड़ाव इलाके स्थित आवास में रह रहा था।

राशिद और उसकी मां के 2017 में जारी पासपोर्ट के लिए लंका पुलिस और एलआईयू ने रिपोर्ट लगाई थी। ऐसे में सवाल उठता है कि जब राशिद अपनी मां के साथ लंका इलाके में रहता ही नहीं था, तब पुलिस ने कैसे जांच रिपोर्ट लगाई। रिपोर्ट लगाने वाले पुलिसकर्मी और एलआईयू के लोग जांच की जद में आए हैं।

फेसबुक पर लिखा आई लव माय पाकिस्‍तान
राशिद फेसबुक सहित सोशल मीडिया के अन्‍य प्‍लैटफार्म पर पाकिस्‍तान के प्रति सहानुभूति जताता रहता था लेकिन पुलिस और एलआईयू को इसकी खबर न लगना भी आश्‍चर्यजनक है। 16 जुलाई 2017 को उसने एक पोस्‍ट में ‘वेलकम-टु-पाकिस्‍तान’ लिखा तो अगस्‍त 2017 में ‘आई लव माय पाकिस्‍तान’ पोस्‍ट किया था। पाकिस्‍तान से लौटने के बाद 15 अक्‍टूबर 2017 को उसने फेसबुक पर ‘शुक्रिया पाकिस्‍तान’ लिखा। वॉट्सऐप पर भी वह धर्म संबंधी भड़काऊ मेसेज और विडियो फॉरवर्ड करता था।

होर्डिंग और फ्लेक्‍स का काम करने वाला राशिद काम करने के दौरान कई शहरों में गया था। वह जहां भी जाता, वहां के महत्‍वपूर्ण स्‍थानों की तस्‍वीरें और विडियो बनाकर आईएसआई को भेजता था। ज्‍यादातर उसने सैन्‍य अड्डों की तस्‍वीरें लीं। जिन शहरों में वह गया वहां किसके संपर्क में रहा, इसकी जानकारी भी जुटाई जा रही है।

राशिद के नाना बोले- बेटी से मिलने पाक नहीं जाएंगे
राशिद के नाना जब्‍बार का कहना है कि हमें क्‍या पता था कि पाकिस्‍तान में बेटी से मिलने जाना महंगा पड़ जाएगा। अब वह कभी बेटी से मिलने पाकिस्‍तान नहीं जाएंगे। जब्‍बार ने सबसे बड़ी बेटी हसीना की शादी 35 साल पहले पाकिस्‍तान में की थी। बेटी से मिलने के जाने पर जब्‍बार के साथ राशिद और उसकी मां भी पाकिस्‍तान गई थी। उसी दौरान राशिद आईएसआई के संपर्क में आया था।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *