इस्लामाबाद, 21 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान विश्व आर्थिक मंच के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मंगलवार को स्विटजरलैंड के लिए रवाना हुए, जहां वह दावोस शहर में आयोजित होने वाले वार्षिक कार्यक्रम से इतर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सहित दुनिया के कई नेताओं से मिलेंगे। ‘रेडियो पाकिस्तान’ की रिपोर्ट के मुताबिक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी, वाणिज्य सलाहकार अब्दुल रजाक दाऊद, प्रवासी पाकिस्तानी मामलों के विशेष सहायक जुल्फिकार अब्बास बुखारी और राष्ट्रीय सुरक्षा विभाग के विशेष सहायक मोइद यूसुफ भी प्रधानमंत्री खान के साथ हैं। उसमें कहा गया कि वित्त सलाहकार अब्दुल हफीज शेख के सलाहकार और विशेष राजदूत अली जहांगीर सिद्दीकी भी दावोस में प्रधानमंत्री के साथ कार्यक्रम में शामिल होंगे।
Source: International