शाहिद के चोटिल होने की खबर सुनकर उनके फैन्स काफी उदास हो गए थे। चोट लगने के बाद उन्हें एयरपोर्ट पर चेहरे पर एक मास्क लगाए हुए देखा गया था। कहा जा रहा था कि शाहिद को 23 टांके आए हैं और इस खबर ने फैन्स की बेचैनी और बढ़ा दी थी। हालांकि बाद में शाहिद ने सोशल मीडिया के जरिए अपने ठीक होने की जानकारी दी थी। लेकिन उसके बाद भी फैन्स की बेचैनी शांत नहीं हुई।
पर अब शाहिद की ये हालिया तस्वीरें देख फैन्स को खुशी मिली होगी कि उनका फेवरिट स्टार ठीक है और फिर से शूटिंग पर लौट रहा है।
ऐसे लगी थी शाहिद को चोट
शाहिद जब कुछ दिनों पहले मोहाली स्टेडियम में अपने शॉट्स की प्रैक्टिस कर रहे थे तो उस वक्त अचानक बॉल उनके चेहरे पर आकर लग गई। मुंह से खून निकलने लगा था। शाहिद को तुरंत डॉक्टर के पास ले जाया गया और उनके होठों पर टांके आए थे।
शाहिद ने भी ट्विटर के जरिए फैन्स को बताया था कि उन्हें लिप्स पर कुछ टांके लगे हैं पर वह जल्दी ठीक हो रहे हैं। बात करें फिल्म ‘जर्सी’ की तो यह इसी नाम की तेलुगु फिल्म का हिंदी रीमेक है, जिसमें शाहिद के अलावा उनके पिता पंकज कपूर और ऐक्ट्रेस मृणाल ठाकुर भी नजर आएंगी।कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लिए शाहिद को 35 करोड़ बतौर फीस मिलेंगे। फिल्म के प्रॉफिट में भी उनकी 30 पर्सेंट की हिस्सेदारी रहेगी। यह फिल्म 28 अगस्त को रिलीज होगी।
Source: Entertainment