6 साल के बच्चे ने बताई पिछले जन्म की कहानी, हर कोई हैरान

मथुरा
पुनर्जन्म के किस्से अक्सर कहानियों और फिल्मों में देखने को मिलते हैं लेकिन यूपी के मथुरा में ऐसा ही एक मामला असल में सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। आगरा में जन्म लेने वाले 6 साल के बच्चे का दावा है कि उसे अभी भी अपने पुनर्जन्म की बातें याद हैं। ऐसा दावा किया जा रहा है कि सोमवार को जब पैरंट्स बच्चे को लेकर मथुरा के थाना राया क्षेत्र के गांव सूरज लेकर पहुंचे तो उसने एक लड़के को अपना भाई बताया और 14 साल की लड़की को अपनी बेटी बताया।

बच्चे ने यह भी दावा किया कि पिछले जन्म में ऐक्सिडेंट में उसकी मौत हुई थी और उसकी यह बात भी सही साबित हुई। किस्सा गांव में जंगल की आग को तरह फैला तो लोगों की भीड़ जुटने लगी। इस मामले पर दोनों ही पक्ष पुनर्जन्म में अपना विश्वास जता रहे हैं और इसे पिछले जन्म की यादें बता रहे हैं। दरअसल आगरा के अर्जुननगर निवासी देवेश लवानियां के यहां 17 जनवरी 2013 को बेटा का जन्म हुआ जिसका नाम माधव रखा गया।

बच्चे के पैरंट्स का कहना है कि 3 साल का होने पर जब भी माधव की मां उसे डांट देती तो वह उनसे नाराज होकर कहता कि पहली मम्मी अच्छी थी। धीरे धीरे वह बड़ा हुआ तो जब भी नाराज होता तो अपने घर राया जाने की बात कहता। बेटे की इस बात को गंभीरता से लेते हुए पिता देवेश ने राया में इस बारे में पता किया और सोमवार को 6 साल के माधव को साथ लेकर कस्बा राया पहुंच गए जहां इस बच्चे ने 3 दुकानों की ओर इशारा करते हुए उन्हें अपनी बताया और दुकानों के पास ले गया।

थोड़ी देर बाद वह रोने लगा और वापस चलने की बात कहने लगा इस पर पिता देवेश ने गांव सूरज निवासी शिवा को फोन किया। शिवा के पहुंचने पर माधव उसे देखकर मुस्कुराने लगा और साथ चलने को तैयार हो गया। इससे पूरा गांव हैरान में रह गया। गांव सूरज निवासी शिवा ने दावा किया कि यह 6 साल का बच्चा माधव उनका भाई रवींद्र है। काफी देर तक गांव में रहने के बाद माधव के पिता देवेश उसे अपने साथ आगरा लेकर लौट गए।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *