यूपी के अमेठी में जीप और ट्रक की टक्कर में 6 की दर्दनाक मौत हो गई। अमेठी कोतवाली के अंतर्गत बारामासी गांव में सोमवार रात बोलेरो और ट्रक में भिड़ंत होते ही चीख-पुकार मच गई। बोलेरो में 6 लोग सवार थे, जिसमें से पांच लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया। हादसे में घायल एक शख्स को पुलिस जिला अस्पताल लेकर गई जहां से उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया था। मंगलवार सुबह उसकी भी मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लखनऊ से आ रही बोलेरो अमेठी कोतवाली के बारामासी गांव के निकट सिद्धि विनायक होटल के पास पहुंची ही थी कि तेज रफ्तार ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। सीओ अमेठी पीयूष कांत ने बताया, ‘कोतवाली क्षेत्र के बारामासी के पास दुर्घटना हुई है। काफी भीषण दुर्घटना हुई है जिसमें बोलेरो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। पुलिस को जैसे ही सूचना मिली मौके पर तुरंत पुलिस पहुंची।’
बड़ी मुश्किल से उसमें से घायलों को निकाल कर जिला अस्पताल भेजा गया। जानकारी के मुताबिक, अमेठी कोतवाली क्षेत्र के लाला का पुरवा भरेथा निवासी 6 लोग बोलेरो से गौरीगंज थाना क्षेत्र के संभावा गांव रिश्तेदारी में आए हुए थे। देर शाम संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती एक मरीज का हाल-चाल लेने के बाद सभी लोग बोलेरो से वापस लाला का पुरवा के लिए निकले थे।
इसी बीच गौरीगंज-अमेठी मार्ग पर बारहमासी कस्बे के पास सामने से आ रहे ट्रक से बोलेरो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो सवार सुरेंद्र कश्यप, श्रीचंद, कल्पनाथ, धीरज और मनोज की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायल बैजनाथ की लखनऊ में आज इलाज के दौरान मौत हो गई है।
Source: International