'तान्हाजी' के बाद अजय देवगन ने शुरू की राजामौली की 'RRR' की शूटिंग, फैन्स ने ऐसे किया रिएक्ट

एक तरफ अजय देवगन स्टारर ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है, तो वहीं कुछ ऐसा ही हाल खुद अजय का भी हो चुका है। अजय इस वक्त अपनी 100वीं फिल्म की सफलता से फूले नहीं समा रहे हैं और अब उन्होंने एसएस राजामौली की मच अवेटेड फिल्म ‘RRR’ की शूटिंग शुरू कर दी है।

‘RRR’ में दिखेंगे ये बड़े स्टार्स भी
तेलुगु भाषा में बन रही इस फिल्म को तमिल और हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा। फिल्म में आलिया भट्ट, एन टी रामाराव, जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट भी हैं। ‘बाहुबली’ फेम राजामौली अजय के साथ काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म की टीम ने अजय का स्वागत करते हुए ट्वीट किया, ‘हम सभी अजय देवगन सर के साथ अपना शेड्यूल शुरू करने को लेकर सुपरचार्ज और एक्साइटेड हैं। वेलकम सर।’

इसके साथ ही उन्होंने राजामौली संग अजय की एक तस्वीर भी शेयर की।

यह है ‘RRR’ की कहानी
बात करें ‘RRR’ की कहानी की, तो यह दो स्वतंत्रता सेनानियों अल्लूरी सीतारामा राजू और कोमाराम भीम के जीवन पर आधारित है। यह एक पीरियड फिल्म है, जिसमें इन दोनों स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन के उन दिनों की कहानी दिखाई जाएगी जब वे देश के लिए लड़ने से पहले दिल्ली में रहते थे। फिल्म में राम चरण भी नजर आएंगे।

‘RRR’ देश की सबसे महंगी फिल्म!
राजामौली की इस फिल्म को देश की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका बजट 350 से 400 करोड़ तक है।

ये हॉलिवुड स्टार्स भी आएंगे ‘RRR’ में नजर
फिल्म में रे स्टीवेंसन, ओलिविया मॉरिस और अलिसन डूडी जैसे हॉलिवुड स्टार्स को भी साइन किया गया है। ‘RRR’ 20 जुलाई को रिलीज होगी।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *