मेलबर्न रेनेगेड्स और होबार्ट हरिकेंस के बीच मुकाबले में मंगलवार को यह घटना हुई। डोकलैंड्स स्टेडियम में मेलबर्न टीम के हार्पर नंबर-3 पर बल्लेबाजी को उतरे। उन्होंने नाथन एलिस की गेंद पर शॉट लगाया और सिंगल के लिए दौड़े।
फील्डर ने तुरंत गेंद पकड़ी और उसे नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो किया। हार्पर ने गेंदबाज को नहीं देखा और वह दौड़ते हुए अपना विकेट बचाने के चक्कर में उन्हीं के ऊपर गिर गए।
गिरने के बाद हार्पर मैदान पर लेट गए, फिर डॉक्टर को बुलाया गया। हालांकि हार्पर रिटायर्ड हर्ट होकर लौट गए। बीबीएल ने ट्विटर पर लिखा कि उनकी जगह टॉम कूपर को शामिल किया गया है। हार्पर तब 6 रन के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्हें बाद में अस्पताल ले जाया गया।
इस मैच को होबार्ट हरिकेंस ने 4 रन से जीता। होबार्ट टीम ने मैकेलिस्टर राइट (70*) और मैथ्यू वेड (66) के अर्धशतकों की बदौलत 3 विकेट पर 190 रन बनाए। मेलबर्न टीम 20 ओवर में 4 विकेट पर 186 रन ही बना सकी। उसके लिए शॉन मार्श (56), मोहम्मद नबी (63) और वेब्स्टर (50) ने अर्धशतक लगाए।
Source: Sports